
सक्ती। महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिन्दू नववर्ष व रामनवमीं के पावन अवसर पर भगवान राम की पूजा अर्चना कर पर्व मनाया गया।
महिला जागृति शाखा की रीना गेवाडीन ने बताया कि नगर के राम मंदिर में शाखा की महिलाओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा अर्चना की गई, एवं राष्ट्र सहित पूरे विश्व मे सुख शांति और समृद्धि की दुआ की गई। श्रीमती गेवाडीन ने आगे कहा कि गत दो वर्ष से भी अधिक समय तक पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा था, लेकिन भगवान की असीम कृपा है कि कोरोना के भयावह स्थिति से भगवान ने सभी को निकाला है। आज भगवान राम के व चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर देश की खुशहाली के लिए पूजा की गई। इस अवसर पर रितु, गुड्डी, मंजुला, आशा, मीना, बिंदु, रंजू, मीणा, सविता, संगीता, पिंकी, अंजू, उषा, सारिका, कृष्णा, सीमा, खुशबू, किरण कविता सहित बड़ी संख्या में शाखा की महिलाएं उपस्थित थीं।














