
गणतंत्र दिवस ग्राम पंचायत धौंराभांठा एवं हमीरपुर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के जय स्तंभ चौंक पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर गांव के गौटिया समेत सरपंच हेमसागर सिदार, यशपाल बेहरा(उपसरपंच), विवेक बेहरा (भूपूर्व बी.डी.सी.),ओमप्रकाश बेहरा(विधायक प्रतिनिधि), एस.आर.डनसेना प्राचार्य शा.हायर सेकंडरी स्कूल, डी.के. चौधरी प्रार्चाय आदर्श ग्रा.भारती विद्या मंदिर स्कूल, सी.पी.गुप्ता मा.शा. धौंराभांठा एवं सभी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व सभी व्यापारी गण देशभक्ति के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्कूलों प्रांगण में राष्ट्र गान व शहिदों अमर नारों का शंख नाद करते अपने हांथों में तिरंगा लिए हुए कतार बद्ध एक लय के साथ धौंराभांठा गांव के गलियारों से होते हुए प्रभातफेरी गांव के शिर्ष जयस्तंभ चौंक पहुंचे तत्पश्चात भारत माता की पूजा अर्चना के साथ परंपरागत रूप से गांव के गौंटिया विवेक बेहरा, यशपाल बेहरा, ओमप्रकाश बेहरा सरपंच हेमसागर सिदार के करकमलों में सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं सानिध्य में मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर तिरंगा फहराया।
वहीं
ग्राम पंचायत हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में सरपंच श्रीमती बेलमती खंडाईत ने झंडा फहराया । आज 26/01/23को 74वा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्य कर्म में हायर सेकंडरी स्कूल मिडिल स्कूल के बच्चो के साथ प्रिंसिपल नरेंद्र साय एवम वर्ग 1के प्राध्यापक गण गण मान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पंच गण द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई रैली हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण से पंचायत भवन आयुर्वेद औषधालय उपस्वास्थ केंद्र से बीच बस्ती होते हुए पुनः मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। जितेन्द्र लगड़ हायर सेकंडरी स्कूल में उप सरपंच आशीष कुमार मिश्रा बालक छात्रावास परिसर में बेलमती जी आयुर्वेद औषधालय में मुरली धर प्रधान उप स्वास्थ्य केंद्र में मिडिल स्कूल में फड़िंद्र प्रधान ने झंडा फहराया। हायर सेकंडरी स्कूल में दो दिवसीय खेल कूद। प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे विजय प्राप्त बच्चो को इनाम वितरण किया गया स्कूली शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक बाबू गण स्वीपर सभी अपनी खेल भावनाओ का पालन करते हुए प्रथम श्रेणी दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त कर शाला प्रबंधन समिति प्रमुख श्री जीतेन्द्र जी प्रिंसिपल श्री नरेंद्र साय ने दिया ।(जयहिंद)
