
असंगठित कामगार कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशमहामंत्री के पितृ को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कि
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी के पिताजी के देहावसान की दुखद घटना के लिए संपूर्ण असंगठित कामगार कांग्रेस ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि प्रेषित की है। संगठन के अध्यक्ष आलोक ने इस दुखद घटना पर कहा कि डॉक्टर अरुण शुक्ला एक वरिष्ठ सरल स्वभाव के निष्ठावान ईमानदार छत्तीसगढ़ सरकार के भूतपूर्व उच्च अधिकारी रह चुके हैं साथ ही एक बड़े कृषक के रूप में भी जाने जाते थे। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज ने आज एक बहुत ही होनहार सुपुत्र समाज का खो दिया है। आप का दुखद देहावसान आज 84 वर्ष की आयु में हुआ है। हम सब असंगठित कामगार कांग्रेस राजनांदगांव परिवार के संगीता गजभिए योगेन्द्र दास वैष्णव प्रभा वैष्णव डोमार साहु ओमचरण भारती दिनेश धुव्र खिलेश निरर्मकर शंकर देशलहरे दुलेशवरी गहरवार तीजन चंदेल नेमदास साहु रोशन साहु प्रत्येक सदस्य आपको अपनी सादर विनम्र श्रद्धांजलि प्रेषित करते हैं। ईश्वर से कामना करते है कि आप की पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवे