मुर्मू जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आदिवासी उत्सव में शामिल हुए ओपी और विजय शर्मा महलोई में सैकड़ो नए मतदाता नवयुवक युवतियों किया गया सम्मान

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार में भारतीय जनता पार्टी मंडल तमनार द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम महलोई में दिनांक 23 जुलाई 2022 को श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी भारत के 15 वें व प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के आदिवासी समाज में भारी उत्साह का माहौल है।भाजपा द्वारा आयोजित आदिवासी उत्सव व नए मतदाता नवयुवक युवतियों का सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश भाजपा के द्वय मंत्री ओपी चौधरी जी एवं विजय शर्मा जी का आगमन पर आदिवासी समाज द्वारा तिलक रोली पुष्पगुच्छ,मांदर झांझ कर्मा पार्टी नृत्यको द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा के नेतागण आदिवासी समाज के कर्मा नृत्य में मृदंग झांझ के साथ ताल से ताल मिलाकर खूब नृत्य कर गदगद नजर आए।
भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी व विजय शर्मा द्वारा महलोई शक्ति केंद्र के प्रथम मतदाता सैकड़ों नवयुवक एवं युवतियों का भाजपा गमछा ओढाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मण्डल अध्यक्ष जतिन साव ने महलोई के सर्व आदिवासी समाज के उत्सव मनाने व नवयुवक युवतियों को भाजपा में जुड़ने एवं समस्त अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि भाजपा की रीति-नीति और रणनीति,सबके साथ सबका विकास मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे है। भाजपा के गरीब कल्याण योजनाओं से एक बहुत बड़े मतदाता वर्ग को अपने साथ स्थायी तौर पर जोड़ने के दावे को भी सही साबित कर दिया है। 2014 से लगातार सफलता की राह पर आगे बढ़ रही भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी वर्गों के लिए निरंतर बेहतर सराहनीय काम कर रही है।
युवा मोर्चा अध्यक्ष पितेश बेहरा व राम पटनायक के अथक प्रयास और महलोई शक्ति केंद्र आशीष मिश्रा, किरण राठिया एवं रामअवतार साहू के सहयोग से महलोई में सैकड़ों युवक युवती युवा मोर्चा में शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री द्वय विजय शर्मा व ओपी चौधरी, सत्यानंद राठिया पूर्व मंत्री छग शासन,पूर्व विधायक सुनिति राठिया,गोकुलानंद पटनायक,जिला भाजपा महामंत्री द्वय सतीशचंद्र बेहरा जी एवं अरुणधर दीवान,रत्थु लाल गुप्ता,सुषमा खलको,गीतांजली पटनायक,विनायक पटनायक जी भाजयुमो जिलाध्यक्ष,मंडलाध्यक्ष जतिन साव जी,बंशीधर चौधरी,राजेश बेहरा, स्वरूप पटनायक, डीडीसी रोहिणी बसंत राठिया,सहोद्रा दुर्गेश राठिया,बीडीसी जागेश सिंह,तीरथ प्रसाद राठिया राम पटनायक प्रीतेश बेहरा,संतोष यादव, संजय पटनायक,अभिषेक ठाकुर गुलाम अली यादव,अनिल पटेल सुरेश सिदार,सुधु राम राठिया नावर राठिया बैरागी राठिया, हरिहर प्रधान एवं अन्य भाजपा वरिष्ठगण, पदाधिकारी कार्यकर्तागण तथा सर्व आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button