
भीषण पलटने से मचा हाहाकार
रायगढ़। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले ढिमरापुर चौक में शुक्रवार दोपहर Raigarh Tractor Accident के रूप में बड़ा हादसा सामने आया, जब बालू से लदा एक ट्रैक्टर पुलिया पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। देखते ही देखते ट्रैक्टर के नीचे 8 लोग दब गए और पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा।
स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया
घटना के कुछ ही क्षण बाद आसपास मौजूद नागरिकों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू कर दिया। Raigarh Tractor Accident के बीच तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि ट्रैक्टर चालक को भी बचा लिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पलटते ही ट्रैक्टर बेहद खतरनाक तरीके से दबाव बनाते हुए मलबे में तब्दील हो गया।
पांच लोग अब भी मलबे के नीचे, पुलिस-प्रशासन के प्रयास जारी
पांच लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। पुलिस, प्रशासनिक अमला और ग्रामीण लगातार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रहे हैं। Raigarh Tractor Accident में अभी तक किसी जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्रैक्टर के भारी दबाव और फंसे लोगों की स्थिति को देखते हुए हालात अत्यंत चिंताजनक बताए जा रहे हैं।
घंटों जाम से जूझता रहा ढिमरापुर चौक
ट्रैक्टर के पलटते ही पुलिया के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वाहन घंटों तक धीरे-धीरे रेंगते रहे। बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसके चलते पुलिस को रास्ता व्यवस्थित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। Raigarh Tractor Accident के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लोगों की नज़रें मौके पर टिकीं
खबर लिखे जाने तक तीन लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका था। पांच लोगों को बाहर निकालने के लिए भारी मशीनरी और टीमों की मदद से तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। Raigarh Tractor Accident को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है।



