जिले में यहाँ पर नही बनाया गया महाराज अग्रसेन जयंती
रायगढ़। जिले के लैलूंगा में इस बार नही बनाया गया अग्रेसन जयंती लैलूंगा अग्र समाज के लोगो ने आपस में मिलकर निर्णय लिया था कि इस बार नही मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती मामला मिली जानकारी के अनुसार मदन मित्तल और उनकी पत्नी के कुछ पहले हुई हत्या से लैलूंगा के अग्रवाल समाज दुखी थे और लैलूंगा के अग्र समाज मे मदन मित्तल की अहम भूमिका थी और समाज के लोग उनका इज्जत करते थे अग्रवाल समाज के लैलूंगा के अध्यक्ष पद पर रह चुके थे इसी लिए अग्रवाल समाज के लोगो ने उन्हें अग्रवाल समाज उनके दुख शुख में साथ रहते थे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लैलूंगा में अग्रसेन जयंती नही मनाने का निर्णय लिया था