निगम मंडल में नियुक्ति पर बोले पुनिया- अभी और करना होगा वेट
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। लंबे समय से अटकी हुई निगम मंडल की नियुक्तियां होने में अभी और कुछ दिन लग सकते हैं, यह स्पष्ट किया है छत्तीसगढ़ काँग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने।
दिवंगत मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने पहुँचे पीएल पुनिया ने निगम-मंडल की नियुक्ति पर पूछे गए सवाल पर कहा है कि अभी 20 दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
अब यह माना जा रहा है कि निगम-मंडल की नियुक्तियां 26 जनवरी के बाद ही होगी। हालांकि मीडिया से चर्चा में पुनिया ने ये भी कहा कि प्रक्रिया जारी है और तय सीमा में नियुक्तियां हो जाएंगी।
प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा कि काँग्रेस 2023 में होने वाली चुनाव में तैयारी अभी से शुरू कर रही है। सेवा ग्राम वर्धा में देश भर के ट्रेनिंग कैम्प चलते हैं। छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दिलायी जाएगी ताकि वे बेहतर ढंग से पार्टी के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचा सके।
इस संबंध में काँग्रेस की 2 अहम बैठकें भी रखी गई हैं।