द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजनीति:-

‘आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
कहा कि समस्या का समाधान नही बताया गया ना पूरा सच बताया गया
●भाजपा पर लगाया आरोप
रायपुर। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म देखने पहुँचे जहाँ इनके साथ प्रदेश के कई मंत्री एवं विधायक भी मौजूद रहे।
फ़िल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा तथा अन्य सहयोगी पार्टी के सरकार में होने के बाद भी इस नरसंहार को रोकने की कोशिश नही कि थी। मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि उस नरसंहार में हिंदुओं के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोग सिख,मुस्लिम,बौद्ध आदि शामिल रहे सभी मारे गए थे।
मुख्यमंत्री का कहना है कि फ़िल्म में आधा सच ही बताया गया औऱ भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहयोगी पार्टी के साथ सरकार में होने पर भी भाजपा ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नही किया गया ना ही वहाँ सेना भेजी गई औऱ तो और सभी को भाग जाने के लिए भी कहा गया था।
हर बात का क्रेडिट लेना तथा स्थिति खराब होने पर ठीकरा दूसरों पर फोड़ना आदत सी बनी हुई है काँग्रेस पार्टी की
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में स्व.राजीव गांधी ने उठाया था तब कहीं जाकर वहाँ सेना भेजी गई।फ़िल्म में आधा सच ही बताया गया है।
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने सभी विधायकों, कई मंत्रियों के साथ साथ भाजपा के विधायकों को भी फ़िल्म देखने न्योता दिया था लेकिन भाजपा के कोई विधायक वहाँ मौजूद नही थे जिस पर बघेल का कहना है भाजपा के कोई भी विधायक फ़िल्म देखने नही पहुँचे जिससे से साफ और स्पष्ट है कि भाजपा के विधायकों ने इसका बहिष्कार किया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस आधी अधूरी फ़िल्म में केवल हिंसा ही बताया गया तथा समस्या का समाधान भी नही बताया गया ना ही कोई संदेश दिखाया गया,ऐसी फिल्मों का उनके हिसाब से कोई औचित्य नही है कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button