
➡️ 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया मामला पंजीबद्ध
➡️आरोपी युवक के विरुद्ध थाना कोतवाली में कई अपराध है दर्ज
⚫ नाम आरोपी – विशाल साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध हथियार के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में सूचना तंत्र को सुदृढ़ करते हुए मुखबीर तैनात किया गया था। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना मिला की दो युवक पुराना बस स्टैंड कोरबा के आगे चित्रा टॉकीज रोड मोड़ के पास अवैध हथियार बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार युवक एवं बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए बड़े युवक जिसने अपना नाम विशाल साहू बताया की तलाशी लेने पर कमर में बाई तरफ कमीज के अंदर खोचा हुआ एक देसी कट्टा मिला एवं विधि से संघर्षरत बालक के की तलाशी लेने पर पेंट की दाहिने पॉकेट में एक छोटी पॉलिथीन में रखा एक कारतूस प्राप्त हुआ।
आरोपी युवक एवं विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी युवक एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा के नेतृत्व में उ. नि. कृष्णा साहू, उ. नि. नवल साव, स. उ. नि. भगवती प्रसाद खंडेकर, आरक्षक रोशन जानवर, सुरेंद्र पाल कंवर, गंगाराम डांडे, आशीष साहू, रवि मानिकपुरी, संजू श्रीवास, श्याम सिदार, एवं वीरेंद्र पटेल की सक्रिय भूमिका रही।