छत्तीसगढ़
पंचायत सचिवों का शासकीकरण को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छ.ग. प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतिय आव्हान पर प्रदेश में कार्यरत 11663 पंचायत सचिवों का 1 सुत्रिय मांग 2 वर्ष पश्चात शासकीकरण को लेकर विगत 26 दिसम्बर से काम बंद कलम बंद हड़ताल जारी है। पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन द्वारा सभी 29 विभागों के काम काज का संचालन प्रभावित हो रहा है। पंचायत मुख्यालय में ताला लटकने से शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और साथ ही गोबर खरीदी पूर्णतः बंद हो गया है। वही जन्म-मृत्यु का पंजीयन नहीं होने से हितग्राही भटक रहे है। माह दिसम्बर में गांवो में खाली बैठे अकुशल श्रमिकों को मनरेगा का कार्य नहीं मिलने से पुनः अन्य प्रदेशों की ओर रूख कर रहे है। जबकि दिसम्बर जनवरी में मनरेगा का काम जोरो पर रहता था। साथ-साथ सभी योजना से संचालित निर्माण कार्य बिना राशि भुगतान से रूक गया है। नियत समय पर पूर्ण कराये जाने वाले कार्य प्रभावित हो रहा है। आज सचिवों के 8वें दिवस के हड़ताल स्थल दशहरा मैदान में ब्लाॅक अध्यक्ष बलदाउ साहू, हरिकिशन वर्मा प्रवक्ता, पूर्व अध्यक्ष बालाराम वर्मा, सचिव अग्नि निर्मलकर, श्रीकुमार यादव, पवन साहू, जितेन्द्र, राजेन्द्र भारती, गौरीशंकर वैष्णव, मनोज कुमार, भूषण, सालिकराम, तिरथराम, मोहन साहू, मुकेश कुमार, उत्तम टण्डन, रमेश कुमार, रूपचंद बोस, भीमेश्वर सहित सभी बलौदाबाजार के 106 ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।