टाटा-इतवारी एक्सप्रेस से गायब हुआ रायगढ़ के युवक का मोबाइल

रायगढ़. अपनी सगाई के बाद मां के साथ बमलेश्वरी देवी का दर्शन करने डोंगरगढ़ जा रहे रायगढ़ निवासी युवक का मोबाइल चलती ट्रेन में किसी ने चुरा लिया। वह टाटा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन से डोंगरगढ़ जा रहा था।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय दिव्यांशु कुमार पिता रूपेश कुमार का घर पतरापाली, रायगढ़ में है। हाल ही में दिव्यांशु की सगाई हुई है। सगाई के बाद उसने अपनी माता श्रीमती अनुराधा देवी के साथ बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने की तैयारी की। शनिवार, 28 जनवरी की शाम वह अपनी मां के साथ टाटानगर से इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से डोंगरगढ़ के लिए निकला। वे ट्रेन की एस -3 बोगी में सवार थे। तड़के लगभग 4 बजे ट्रेन दुर्ग स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी अज्ञात शख्स ने चलती ट्रेन में ही दिव्यांशु का गुगल पिक्सल 4-ए मोबाइल चुरा लिया। इससे पहले दिव्यांशु कुछ समझ पाता, उसका मोबाइल गायब हो चुका था। उसने डोंगरगढ़ पहुंचकर जीआरपी में इसकी शिकायत की। पुलिस ने सूचना दर्ज कर ली है, लेकिन इस घटना से ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर से खुली है। खासकर रात के समय ट्रेनों में न तो पर्याप्त पेट्रोलिंग होती है और न ही निगरानी। इस वजह से तकरीबन रोज ही यात्रियों को अपने कीमती सामानों से हाथ धोना पड़ता है। जीआरपी और आरपीएफ सूचना दर्ज करने की खानापूर्ति कर लेते हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और आम यात्री परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button