
पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने कहा कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के समय बताया गया था कि उसका पति अपना कारोबार करता है। जब वह शादी करके ससुराल पहुंची तो पति ने कहा कि उसे दो लाख रुपये अपने मायके से लाकर दीजिए, क्योंकि उसे कारोबार आगे बढ़ाना है।
एक विवाहिता अपने मायके से दो लाख रुपये लेकर नहीं गई तो पति ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार दिया। साथ ही कहा कि शादी मेरे नहीं, मां के कहने से हुई थी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति व उसकी सास के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने कहा कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के समय बताया गया था कि उसका पति अपना कारोबार करता है। जब वह शादी करके ससुराल पहुंची तो पति ने कहा कि उसे दो लाख रुपये अपने मायके से लाकर दीजिए, क्योंकि उसे कारोबार आगे बढ़ाना है। पैसे लेकर ही घर आना। मामले को लेकर दो-तीन बार पंचायत हुई। पंचायत के कहने पर वह पति के साथ ससुराल चली गई, लेकिन पति ने शारीरिक संबंध नहीं बनाए। बोला, मैंने तो मां के कहने पर शादी की थी। वह शादी नहीं करना चाहता था। इतना ही नहीं, उसे पता चला कि पति का कोई कारोबार नहीं है। जब उसने पूरे मामले से मायके वालों को अवगत कराने का प्रयास किया तो सास ने फोन करने नहीं दिया। गालियां देने के साथ ही उसके साथ मारपीट की गई। उसके पति ने दोबारा पैसे लाने की बात कही। उसने कहा कि मेरी मां ने पांच लाख रुपये लोन लेकर मेरी शादी की थी। किसी तरह वह किश्त भर रही है। इतनी बड़ी राशि वह नहीं दे सकती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



