
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – एसईसीएल कोरबा को कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी गड्ढे न भरे जाने से नाराज वार्ड नंबर 25 एसईसीएल कोरबा के पार्षद शैलेंद्र सिंह (पप्पी) ने शनिवार को खुद ही गुरु घासीदास चौक से मुड़ापार मेन हॉस्पिटल और हेलीपैड सड़क के गड्ढे भर दिए।
मुड़ापार मेन हॉस्पिटल से हेलीपैड सड़क पर पहुंचे पार्षद का कहना था कि कई बार एसईसीएल को लिखित शिकायत देने के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा गड्ढे भरने को कहा गया लेकिन अनसुनी कर दी गई।
इसलिए समस्या को देखते हुए स्वयं ही सड़क के गड्ढे भरने का बीड़ा उठाया है। क्योंकि इन गड्ढों से बचकर निकलने में वाहन चालक आपस में टकरा जाते हैं। जिससे अक्सर हादसे हो रहे हैं।हादसे में कई बार गड्ढे को बचाने के चक्कर में आपस में मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें कई वाहन चालक को गंभीर चोटें आई है। एसईसीएल क्षेत्र में बने इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जो किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।
आगे उन्होंने कहा एसईसीएल क्षेत्र की समस्याओं को प्रबंधन अगर गंभीरता से नहीं लेता है तो आगे चलकर एसईसीएल कोरबा एरिया का घेराव करने बाध्य होंगे।