अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
पिकनिक मनाने गए परिवारों में अचानक फैली मातम…… जानिए वजह क्या है पूरी मामला
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा का है, जशपुर जिला की मशहूर पिकनिक स्पॉट राजपुरी जल प्रपात में फिर एक व्यक्ति के डूबने के कारण मौत हो गई है। अम्बिकापुर सरगावां से एक परिवार पिकनिक मनाने आज सुबह सुबह राजपुरी जल प्रपात आया था । परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने के दौरान परिवार का एक सदस्य अचानक जलप्रपात के बीच झरना में नहाने के लिए चला गया, नहाने के दौरान उंसके पांव फिसल गए, और वह गिरते हुए पानी की गहराई में चला गया । खबर मिलते ही बगीचा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल राजपुरी जलप्रपात पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से नदी की गहराई में फंसे मृतक व्यक्ति की लाश को ढूंढने का प्रयास में लगे हुए हैं।