सरगुजा कमिश्नर पहुंची राजपुरी जलप्रपात, सुंदरता देख प्रसन्नता प्रकट की, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा

जशपुरनगर 11 अगस्त 2023/जशपुर जिले के दौरे में आई सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने राजपुरी जलप्रपात पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पर्यटकों को सुंदर जलप्रपात को देखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा।
कमिश्नर ने राजपुरी जलप्रपात की सुंदरता को देख प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह जलप्रपात बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात के जैसा ही महसूस होता है।
सरगुजा कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने ने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, उपयुक्त श्री महावीर राम, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, एसडीएम श्री आर एस लाल, नगर पंचायत बगीचा सीएमओ, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button