
कोसीर/सारंगढ़।रायपुर में होने वाले भव्य आदिवासी नृत्य महोत्सव व राज्योत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है उल्लेखनीय हो कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन प्रदेश स्तर में किया जाता है जिसमें भारत के सभी राज्य के प्रतिनिधि मंडल एवं सांस्कृतिक झलक एक मंच पर दिखाई देती है जिसके लिए सभी राज्यों को आमंत्रित किया जाता है इसी कड़ी में सारंगढ़ विधायक छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी जांगड़े व सहायक डी0एफ0ओ0 श्री मिथुन धिरहि ,विधायक प्रतिनिधि श्री गनपत जांगड़े केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव पहुंच कर दमन और दीव के प्रशासक (मुख्य सचिव)के अवकाश में होने कारण सांस्कृतिक सचिव(आईएएस)श्री अस्कर अली से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ प्रतीक चिन्ह व निमंत्रण कार्ड देकर उन्हें आदिवासी नृत्य महोत्सव में आने का न्योता दिए उन्होंने सहर्ष आमंत्रण को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की इस आयोजन की सराहना की और प्रदेश के नृतक दल को आदिवासी नृत्य महोत्सव में भेजने की बात कही।