
रायपुरः छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के एक साथ चार नए मरीज मिले है। ये चारों मरीज राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं। जिन मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, उनमें से दो दुबई से लौटे है। इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था, जहां इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि 5 जनवरी को बिलासपुर में ओमिक्रॉन के पहले मरीज की पुष्टि हुई थी। वह संयुक्त अरब अमीरात से छत्तीसगढ़ लौटा है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।
आपको बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 4120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 358 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 4120 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 7.75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।