
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस 11 अक्टूबर को मौन धरना प्रदर्शन करेगी. लखीमपुर खीरी घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और यूपी सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मौन धरना प्रदर्शन होगा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के साथ केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इस मौन प्रदर्शन में शामिल होंगे. मौन प्रदर्शन कल सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा.