दिलीप कुमार वैष्णव(आपकी आवाज न्यूज)
कोरबा छत्तीसगढ़ – प्रशासनिक दृष्टिकोण से व कामकाज में कसावट लाने के लिए सोमवार को 161 पुलिस कर्मियों का तबादला करने के बाद पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने आज फिर एक प्रधान आरक्षक सहित 37 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।