पुसौर थाना प्रभारी संतोषी ग्रेस वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम कोतासुरा में हुए शामिल

बारिश में भीगते हुए सरपँच प्रतिनिधि लोमश पटेल व महिलाओ के साथ लगाए पेड़

पुसौर जनपत क्षेत्र ग्राम पंचायत कोतासुरा में मुख्य अतिथि माननीय संतोषी ग्रेस जी थाना प्रभारी पुसौर के उपस्तिथि में कोतासुरा सरपँच प्रतिनिधि लोमश पटेल के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें पुसौर थाना प्रभारी संतोषी ग्रेस जी बारिश में भीगते हुए महिलाओ के साथ लगाए पेड़ और बाकी सभी महिलाओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे वृक्षारोपण व वृक्ष सरक्षण बहुत जरूरी है।ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी के भविष्य के लिए एक अनुकूल वातावरण दे सकेंगे।

जैसे कि आप सभी को पता है वर्तमान समय मे वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है क्योंकि साँसे हो रही है कम इसलिए आओ मिलकर पेड़ लगाए हम।पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी तो दुनिया सुरक्षित रहेगी।जब से इस पृथ्वी में इंसान पैदा हुवा है तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता है।पेड़ पौधों से पेट भरने के लिए फल- सब्जियां और अनाज मिला । तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली । और सबसे महत्वपूर्ण बात इनसे हमे जीवनदायनी ऑक्सीजन भी मिलती है जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नही रह सकता। इनसे औषधियां मिलती है पेड़ इंसान की जरूरत है उसके जीवन का आधार है अमूमन सभी मजहबो में पर्यावरण सँरक्षण पर जोर दिया गया है भरतीय समाज मे आदिकाल से ही पर्यावरण सरक्षण को महत्व दिया गया है ।

इन्ही सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोतासुरा में लोमश पटेल के नेतृत्व में वृहद रूप से वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुसौर थाना प्रभारी उपस्तिथ रहे जैसे ही आए आचनक जोर से बारिश हुई फिर कार से उतरकर भीगते भीगते महिलाओं के साथ पेड़ लगाए और बहुत ही खुश हुए की कोतासुरा मेरा पहला गांव है
जहां सबसे पहले मैं आया हूं और हमेशा सामाजिक कार्यो में ग्रामीणों का साथ देने की भी बात कही।
उक्त कार्यक्रम कोतासुरा के गोतमानार मैदान में सपन्न किया गया जिसमे 100 से अधिक भी अधिक वृक्ष लगाए गए।जिसमे प्रमुख रूप से विही करंज सीताफल कटहल नीम बड़ेल जामुन आदि शामिल किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से हेडकॉस्टेबल टीकाराम बरेठ लोमश पटेल ,अमृत यादव हेमकुमार पटेल ,टिकेश्वर बरेठ,गुरुचरण पटेल,कुमार पटेल,फगनू सिदार कैलास वैष्णव, नरेंद्र मालाकर निरंजन सिदार ,बरेठ ,मुकरू,बंटी घनस्याम निषाद ,पीताम्बर मालाकर पद्मलोचन साव ,ललित वैष्णव सुनील बरेठ,महिलाओ में सरोजिनी मालाकार ,किशोरी पटेल, धनमेत सतनामी, ताराबाई साव ,सुमित्रा थानापेत,कुन्ती मालाकार आदि ग्रामवासी उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button