सफलता: स्कूटी वाहन चोरी करने वाला एवं चोरी का सामान खरीदने वाला दोनों आरोपी गिरफ्तार

अकलतरा। स्कूटी वाहन चोरी कर बेच दिया फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी और आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने स्कूटी खरीददार को भी पकड़ा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 से 11 जनवरी 21 की दरमियानी रात अकलतरा निवासी तरुण अग्रवाल मस्जिद रोड अकलतरा निवासी की स्कूटी घर से चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एएसपी संतोष महादेव व मुख्यालय डीएसपी निकोलस खालको का निर्देश प्राप्त हुआ था। निर्देश का पालन करते हुए अकलतरा पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। जिससे पता चला कि कोटमिसोनार निवासी विवेक उर्फ विक्की टंडन द्वारा स्कूटी चोरी की गई है वहीं चोरी की स्कूटी कोटमिसोनार के ही लक्ष्मी लाल यादव के पास बेची गई है। वहीं खरीदार से पूछताछ किया गया तो उसके विवेक उर्फ विक्की टंडन से स्कूटी खरीदने की बात स्वीकारते हुए बताया कि 2 हजार रुपये में स्कूटी का सौदा हुआ है। जिसके बाद दो हजार नगद और स्कूटी पुलिस ने जप्त किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि स्कूटी क्रमांक सीजी 11 एके 8839 को रात को मौका पाते चोरी किया था व अपने परिचित को बेच दिया था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष परिहार, एसआई बीपी तिवारी, एएसआई बलवंत घृतलहरे, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह राजपूत, सफी उल्ला, आरक्षक अंजनी कश्यप, सैनिक गजेंद्र पाटले की सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button