
कक्षा 9 की 252 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*कक्षा 9 की 252 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण
बेमेतरा= 3 दिसंबर 22 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में सरस्वती सायकल योजनांतर्गत कक्षा 9 की 252 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती आराधना पांडेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, पार्षद मनोज शर्मा, एवं पार्षद श्रीमती रश्मि फणेन्द्र मिश्रा मंचासीन थे। शाला विकास समिति के सदस्य मेघूराम वर्मा श्रीमती जामिन बंछोर उपस्थित थे।
* प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ । राज्यगीत का गायन विद्यालय की छात्राओं ने किया।इसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत शाला की प्राचार्य श्रीमती कविता बाचपेयी एवं विद्यालय शिक्षकों ने किया। स्वागत कर्ताओं में वरिष्ठ व्याख्याता बी एस सिंह, डी आर साहू, गोकुल बंजारे पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, रामेश्वर बंजारे, संतोष मिश्रा श्रीमती ऋचा दुबे, सुजाता चौहान आदि थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए पार्षद मनोज शर्मा ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं के लिए इसे बहुत लाभकारी बताया और शासन की कल्याणकारी योजना निरूपित किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुमन गोस्वामी ने भी छात्राओं को बधाई दी और सरस्वती सायकल योजना की प्रशंसा की। उन्होंने इस योजना को बेटियों की शिक्षा लिए शासन के द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू ने सभी हितग्राही छात्राओं को बधाई देते हुए। दो सौ बावन छात्राओं को सायकल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छात्राओं को शाला आने जाने के लिए सायकल के रूप में एक साधन के मिल जाने से कई छात्राओं को अब पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी और वे उत्साह पूर्वक विद्यालय आएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती आराधना पांडेय ने सभी छात्राओं को शुभकानाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश गौतम ने किया।