
कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि व युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के विरुद्ध नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख का ठगी का मामला….आदिवासी ने लगाया एसपी से गुहार….कहा जान से मारने की मिल रही धमकी…पढ़िये पूरी खबर

पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के प्रतिनिधि के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपए ले लेने के बाद भी नौकरी नही लगाए जाने के गम्भीर मामला सामने आया है । प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पीड़ित प्रदीप कुमार बड़ा पिता दुलार साय ग्राम तमता विकाखण्ड पत्थलगांव जिला जशपुर का रहने वाला है। पीड़ित ने बीएड किया हुआ है। बेरोजगारी के कारण गांव में मजदूरी का कार्य करता है इसके अलावा दीप बोरवेल में लेबर का देखरेख में पार्टनरशीप में बोर गाड़ी का संचालन करता है। इस दौरान पत्थलगांव विधायक प्रतिनिधि और जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर मोहनीश साहू के द्वारा मै विधायक का आदमी हूं कहकर आने वाले कोई भी वैकेन्सी में नौकरी लगा देने का झांसा देते हुए 25 नवंबर 2020 को शाम 4 बजे एईएफटी फंड ट्रांसफर कर 95 हजार रूपए एडवांस के रूप में लिया गया।उसके बाद 4 लाख 34 हजार रूपए का बोर खनन का कार्य पीड़ित किया गया। उस कार्य के भी पैसे पीड़ित व्यक्ति को नही दिया गया। कुल मिलाकर नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ित से 5 लाख 29 हजार रूपए ले लिया गया। इसके बावजूद कई महीना बीत जाने के बावजूद न तो पीड़ित व्यक्ति का कहीं नौकरी लगाया गया और न ही उसे पैसा वापस किया जा रहा है। पीड़ित के द्वारा अगस्त माह में फिर से पैसे की मांग की गई तो मोहनीश साहू के द्वारा उसे पैसा वापस करने की बजाए जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। जिससे पीड़ित अनहोनी घटना से भयभीत होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करके न्याय दिलाने की मांग की है।