
प्रदेश में कई जिले बाढ़ की चपेट में, नदी नाले उफान पर
बारिश ने पुरे प्रदेश में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है, कई जिलों में तो भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी गई है, इसके अलावा बारिश के कारण कई घरों में पानी भी घुस गया है। बारिश का कहर इस कदर बड़ गया है की लोगो की जान पर बन आई है, आपको बता दे की प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 इंच तक वर्षा हुई है।
किस जिले में कितनी बारिश
बारिश के चलते नदी नाले उफान पर दिखाई दे रहे है, वही बारिश के कारण कई प्रकार की समस्याओ का सामना भी करना पड़ रहा है, आपको विस्तार पूर्वक बता दे की किस जिले में कितनी बारिश हुई है।
अति वर्षा वाले क्षेत्र – छिंदवाड़ा के सौसर में (221 mm) विदिशा (200 mm) अलीराजपुर (182 mm), बैतूल (107 mm), रायसेन का सुल्तानपुर क्षेत्र (132 mm) श्योपुर (100 mm) साथ ही इन सभी क्षेत्रो में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गई है।
अन्य जिले जहा बारिश बन रही आफत
भोपाल (47.6 mm) बदनावर (55 mm) झाबुआ (46 mm) देवास के सतवास (87 mm) रतलाम सैलाना (70 mm) उज्जैन के झारड़ा में (37 mm) इंदौर (17.2 mm) साथ ही इन सभी जिलों में सावधानी रखने के आदेश मौसम विभाग द्वारा दिए गए है।