अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
प्रभारी मंत्री श्रीअमरजीत भगत ने प्रेस वार्ता ली
जशपुरनगर 15 दिसम्बर 2020/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पत्थलगांव में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने सभी को सरकार के दो साल के कार्याें की जानकारी दी। जिसके पश्चात् सभी पत्रकारों ने बारी बारी से अपने प्रश्नों को मंत्री श्री भगत के समक्ष रखा। जिस पर प्रभारी मंत्री श्री भगत ने संवेदनषीलता के साथ सभी के प्रष्नों का जवाब दिया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।