महापल्ली में कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक संपन्न…. दिवंगत विद्याधर पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पूर्वांचल महापल्ली में कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक ली जहाँ आने वाले दिनों में बूथ,जोन व सेक्टर कमेटी बनाएं जाने के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ज्ञात रहे कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से इन दिनों रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर जारी है।प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ,जोन व सेक्टर कमेटी बनाया जाना है।इसके तहत रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैठक आयोजित कर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी जा रही है।इसी कड़ी में सोमवार की शाम पूर्वांचल महापल्ली के मंगल भवन में कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि आने वाले दिनों में पूर्वांचल में बूथ,जोन व सेक्टर कमेटी बनाये जाने के साथ साथ कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर काम करने व पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।इसके साथ साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा मजदूर व किसानों के हित में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की और कहा कि भूपेश सरकार की कार्यों से किसान व मजदूर खुश है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमेटी बनाये जाने है अतः आप लोग सक्रिय होकर पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कार्य करें।उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस को भारी मतों से जिताने के उद्देश्य से पार्टी हित मे बेहतर काम करने की अपील की।
बैठक को पूर्वांचल क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ता व विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,सरोज गुप्ता,सरोज नंदे,व टेकचंद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य – श्रीमती संगीता गुप्ता, जनपद अध्यक्ष – श्रीमती भुमिसुता चौहान, जनपद सदस्य- अशोक निषाद, सरोज गुप्ता, टीकराम पटेल, टेकचन्द गुप्ता, बासुदेव प्रधान,सुरेश गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।


दिवंगत विद्याधर पटेल के योगदानों को किया गया याद
महापल्ली मंगल भवन में सेक्टर मीटिंग शुरू होने के पूर्व पूर्वांचल क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिवंगत विद्याधर पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला सहित यहां मौजूद पूर्वांचल क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने स्व.श्री पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।ग्राम भुइयांपाली में रहने वाले स्व.विद्याधर पटेल द्वारा कांग्रेस पार्टी व समाज हित में किये गए कार्यों को याद किया गया।इस क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिवंगत विद्याधर पटेल पार्टी के हित में काम करने के साथ साथ लोगों की मदद करने में भी आगे रहते थे।किसी के यहाँ शादी ब्याह व सामाजिक कार्यों में जरूरत के अनुसार वे सहयोग करते थे।इनके द्वारा किये गए कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।उनके इन योगदानों को भुलाया नही जा सकता और वें हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button