प्राकृतिक आपदा में हुए जनहानि के चार मामलों में प्रभावितों हेतु 16 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 14 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के चार मामलों में आरबीसी 6-4 के तहत् 16 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत् पानी में डूबने से विकासखंड बगीचा के ग्राम सरईपानी निवासी सुखराम पिता श्री वीरसाय की मृत्यु 14 दिसम्बर 2019 को हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती प्रेममुनी बाई के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसी प्रकार विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम घरजियाबथान निवासी श्री निर्मल कुजूर पिता बिनू कुजूर की मृत्यु 21 जुलाई 2019 को नदी के पानी में डूबने से हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती मालसीना कुजूर को 4 लाख, बगीचा तहसील के ग्राम खेडार निवासी डेमना राम पिता श्री कोल्हा की मृत्यु 31 मार्च 2020 को कुंआ के पानी में डूबने से होने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती परिबो को 4 लाख, फरसाबहार विकासखंड के ग्राम भेलवा थाना तुमला निवासी तरसीसियुस लकड़ा पिता स्व. श्री सोमेल लकड़ा की मृत्यु 11 जून 2019 को सर्पदंश के कारण होने पर मृतक की पत्नी श्रीमती इमीलिया लकड़ा के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।