रायपुर सेंट विन्सेन्ट पैलोटी कॉलेज में तृतीय चक्र नैक विजिट का दूसरा दिन संपन्न :- प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे


आशीष तिवारी आपकी आवाज रायपुर

रायपुर।राजधानी रायपुर के मोवा स्थित सेंट विन्सेन्ट पैलोटी कॉलेज में नैक(NAAC) विजिट का आज दूसरा दिन रहा। आज नैक टीम ने महाविद्यालय के सायकोलॉजी लैब,वर्क एक्सपीरियंस लैब,कंप्यूटर लैब,आइ. सी. टी. लैब,वित्त विभाग,महाविद्यालय कार्यालय,रेन वाटर हार्वेस्टिंग सोलर एनर्जी का उपयोग,कंपोज्ड पीट,ग्रीन ऑडिट,वाइ-फाई फैसिलिटी आदि का निरीक्षण किया गया,तथा महाविद्यालय के विभिन्न समितियों एवं सेल से मुलाकात किया गया जिसमें एन्टी-रैगिंग एवं डिसिप्लिन,कल्चरल कमेटी,एक्सटेंशन कमेटी,वूमेन सेल,प्लेसमेंट सेल प्रमुख थे।
सेंट विन्सेन्ट पैलोटी के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया कि इस दो दिन के विजिट के दौरान नैक टीम ने महाविद्यालय के सभी पक्षों का बारिकी से निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं कि सराहना की तथा शिक्षा में गुणवत्ता के लिए कई सुझाव भी प्रदान किये गए।
ज्ञात हो कि प्रत्येक महाविद्यालय में प्रत्येक पांच वर्ष में नैक द्वारा मूल्यांकन किया जाता है,एवं उन पांच वर्ष में महाविद्यालय प्रदर्शन के आधार पर उन्हें ग्रेड प्रदान करता है।
सेंट विन्सेन्ट पैलौटी कॉलेज का यह तृतीय चक्र है।नैक टीम में चेयरपर्सन के रूप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार के कुलपति प्रो.एच. सी. एस. राठौर,को-ऑर्डिनेटर के रूप में प्रो. के. ठक्कर मुम्बई यूनिवर्सिटी एवं सदस्य के रूप में डॉ. अजय गोर प्रिंसिपल म्हैसाणा गुजरात शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button