🔻जिला बदर की भी की जा रही कार्यवाही
कोरबा छत्तीसगढ़ – दिनांक 29/10/24 मंगलवार धनतेरस की रात लगभग 1:30 बजे दर्री रोड स्थित अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की चार पहिया वाहन को जला दिया गया। जिसमे पुलिस के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
➡️एस. पी. सिद्धांर्थ तिवारी
ने कहा इसमें पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।