फिरौती के लिए अपहरण….. पुलिस ने छुड़ाया अपहृत को आरोपीगण के कब्जे से….. तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी सद्दाम हुसैन पिता इसराइल खान निवासी ग्राम रुनियाडीह थाना बिश्रामपुर जिला सूरजपुर का दिनांक 13-12 2020 को पुलिस चौकी सी एस ई बी में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मामा लतीफ खान दिनांक 9-12-2020 को अपने रिश्तेदार मनुव्वर के घर ग्राम नोन बिर्रा थाना करतला घूमने आया था, लतीफ खान द्वारा मोबाइल से माध्यम से बताया गया कि अब्दुल खान निवासी कोरबा एवं उसके साथी गण लतीफ खान को बंधक बनाकर रखे हैं और 2 लाख 10 हजार रुपए फिरौती की मांग कर रहे है फिरौती की रकम नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । अपहरण कर्ता अब्दुल खान द्वारा बैंक खाता नम्बर दिया गया है जिसमे फिरौती का रकम जमा करने हेतु कहा जा रहा है ।प्रार्थी सद्दाम हुसैन द्वार उस खाते में 70 हजार रुपए जमा जमा करा दिया गया है फिर भी लतीफ खान को नहीं छोड़ रहे हैं । उपरोक्त सूचना पर पुलिस चौकी सी एस ई बी में आरोपीगण अब्दुल खान एवं उसके साथियों के विरुद्ध धारा 364,386, 34 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया गया । घटना की सूचना कोरबा श्री अभिषेक मीणा को दी गई जिनके द्वारा मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल आरोपी अब्दुल खान एवं उसके साथियों के कब्जे से अपहृत लतीफ खान को छुड़ाने तथा आरोपी गण को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा से प्राप्त निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठोर के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में चौकी सीएसईबी पुलिस द्वारा अपहृत लतीफ खान एवं आरोपी अब्दुल खान का पता तलाश प्रारंभ किया गया पता तलाश एवम विवेचना के दौरान अपहृत लतीफ खान को आरोपी अब्दुल खान एवम अभय सिंह के कब्जे से आरोपी अब्दुल खान के घर से बरामद किया गया । प्रकरण में आरोपीगण अब्दुल खान ,अभय सिंह एवम सहयोगी मनुव्वर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।