दो वर्ष पहले बनी कन्या आश्रम का अब तक नहीं हुआ उद्घाटन

दो वर्ष पहले बनी कन्या आश्रम बड़गांव का अब तक नहीं हुआ उद्घाटन

बिप्लब कूण्डु

पखांजूर-4,1,24

कांग्रेस की कार्य काल मे करोड़ रूपये ख़र्च कर पखांजूर ब्लाक के बड़गांव में सरकारी भवन कन्या छात्रावास का निर्माण किया गया हैं, जिसको लगभग 2 वर्ष से अधिक का समय पूरा हो चुका है, इसके बावजूद भवन का अब तक उद्धघटन नहीं हो पाया है।आप को बता दे यहा छात्रावास भवन का निर्माण की स्वकृती कांग्रेस सरकार के समय मे ही हुआ और उन्ही के कार्यकाल में पूरी तरह से भवन बनकर तैयार हो गया था, पर आज तक भवन का उद्धघाटन नहीं हो पाया है।
उस समय के विधायक अनूप नाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों नें भवन के उद्धघाटन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जिसके चलते यह भवन अब उद्धघाटन के लिए तरस रहा है लेकिन इस ओर विभागीय अफसरों नें भी कोई ध्यान नहीं दिया है, विभाग के उदासीनता के चलते नई भवन का समय पर उद्धघाटन नहीं हो पाया है । अब सरकार बदल गई विधायक भी बदल गये अब सरकार नई बन गई है एक उम्मीद है नई भवनो का बहुत जल्द ही इस भवन की उद्धघाटन हो सकती है भवन के शुरू होने से आसपास के के सुंदूर अंचल में निवासरत बच्चे यहां रहकर आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैँ, जिससे आसपास के बच्चे को काफी लाभ मिलेगा।
आदिवासी विकास विभाग कांकेर
एल. आर. कुर्रे
का कहना हैँ की भवन में कुछ व्यवस्था की कमी हैँ सभी चीज को दुरस्त कर बहुत जल्द भवन को उद्धघाटन किया जायेगा।

असीम राय
भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष कांकेर का कहना हैँ की भवन को बने बहुत समय हो गया हैँ लेकिन उद्धघाटन नहीं होने से स्कूली बच्चे को परेशानी होती हैँ बहुत जल्द अधिकारियो से बात कर उनके सज्ञान में लाकर उद्धघाटन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया जायेगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button