रायपुर : इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में युवती से छेड़छाड़, ट्रेनर ने बॉडी फिटनेस पर किया अभद्र कमेंट, हंगामा

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद स्वीमिंग पूल को सील कर दिया गया है. राजधानी के जीई रोड स्थित इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में प्रशिक्षण लेने वालों ने यहां महिलाओं से होन वाले दुर्व्यवहार को लेकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले एक ट्रेनर ने स्वीमिंग की ट्रेनिंग लेने आने वाली युवती को लेकर उसके ही भाई के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद युवती के भाई ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.

जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन समेत कुछ और लोगों ने स्वीमिंग पूल में जाकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए ट्रायल चल रहा था. इसी दौरान पुलिस भी यहां पहुंची और सभी को यहां से बाहर निकाल दिया. युवती के परिजनों ने पुलिस तक इसकी शिकायत की है कि स्वीमिंग पूल संचालक द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं पुरुष ट्रेनरों द्वारा यहां प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं से छेड़खानी भी की जाती है. इसके बाद नगर निगम की टीम ने आकर यहां प्रशिक्षण और नियमों की जानकारी लेकर पूल को तीन दिन के लिए सील कर दिया.

सिर्फ एक महिला ट्रेनर
बता दें कि ये पूल रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आता है, लेकिन इसे निजी ठेके पर दे दिया गया है. वहीं नियामानुसार यहां 10 लोगों के बीच एक ट्रेनर का होना जरूरी है, लेकिन यहां 100 महिलाओं और बच्चों को सीखाने के लिए केवल एक ही महिला ट्रेनर है. जबकि बाकी ट्रेनर पुरुष ही हैं. यहां 700 से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन है. इस लिहाज से प्रशिक्षकों की संख्या काफी कम है. नगर निगम के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर चल रहे इस स्वीमिंग पूल को आठ जून तक के लिए सील कर दिया है. वहीं व्यवस्था नहीं सुधारे जाने पर आगे भी इसे सील रखने की चेतावनी दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button