
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
कसडोल। आज कसडोल शिवसेना ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू के नेतृत्व में कसडोल नगर के गुरूघासीदास चौक के हडाहापारा से लेकर कर्मामाता रोड तक हद से ज़्यादा खराब होने पर आए दिन रोड मे कुछ ना कुछ हादसा होता रहता है जिसमें शिवसैनिको ने रोड के नवानीकरण की मांग को लेकर तहसीलदार सुश्री श्यामा पटेल को ज्ञापन सौंपा है,जिसमें नगर अध्यक्ष सूर्य प्रताप साहू जी ने बताया की रोड बहुत ही ज्यादा जर्जर होने से आए दिन हादसा होता रहता है जिसमें शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ना ही कोई इसकी सुध लेने आते हैं।
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीकांत पाठक ,महेत्तर दास टंडन ,कसडोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू नगर अध्यक्ष सूर्य प्रताप साहू नगर सचिव राहुल यादव नगर मिडिया प्रभारी राजदास आदि अन्य शिवसैनिक शमिल हुए।















