
बारहवीं कक्षा में फेल होने से हताश छात्र ने लगाई फांसी
*गुरुवार से था गायब घर से*
बेमेतरा =घर से गुरुवार को निकले छात्र की गांव के बाहर फांसी में लटकती मिली लाश
नवागढ़ पुलिस जांच में जुटी
ग्राम अंधियारखोर निवासी हेमंत साहू पिता कुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण कक्षा बारहवीं में फेल होना माना जा रहा है, हेमंत गुरुवार को सुबह घर से निकला था,दिन भर जब घर नही आया तो देर रात परिजनो ने सरपंच के द्वारा नवागढ़ थाने में इसकी सूचना दी, शुक्रवार को सुबह नवागढ़ पुलिस ने गुम इंसान कायम कर आसपास तलाश की सलाह दी शनिवार को दोपहर बाद यह खबर आई की वह गांव के बाहर सुने स्थान पर झाड़ियों के बीच पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, आत्महत्या पूर्व उसने जो वीडियो जारी किया है उसमें उसने खुद को इस घटना की जिम्मेदार बताते हुए इस बात का उल्लेख किया है की वह फेल हो गया है, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा बारहवीं में पूरक आया था जिसका परिणाम निकला उसमे वह असफल था जिसके बाद से वह उदास था, फिलहाल नवागढ़ पुलिस मर्ग कायम कर पी एम कराकर शव परिजनों को सौप दी है ,थाना प्रभारी यादव ने बताया कि अब तक आत्महत्या के कारण जो सामने आया है वह कक्षा बारहवीं में फेल होना है, आगे पी एम रिपोर्ट के बाद जांच की जाएगी l