अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
बालाछापर में नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह और संगीत समारोह की अनुमति को किया गया निरस्त….
जशपुरनगर 31 दिसंबर 2020 ~ जशपुर अनुविभागीय अधिकारी ने 31 दिसम्बर 2020 को सरना एथिनिक रिसॉर्ट में बालाछापर में नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह और संगीत समारोह की अनुमति को तत्काल निरस्त किया गया है। एसडीएम ने कहा है कि चूंकि पारिवारिक मिलन समारोह और एवं संगीत कार्यक्रम हेतु पर्यटन मंडल से सक्षम अनुमति प्राप्त नहीं होने के कारण इस कार्यालय द्वारा दी गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।