अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु 15 जनवरी 2021 तक अभियान प्रारंभ

जशपुरनगर 18 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा के दिशा निर्देशन में बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु 15 जनवरी 20201 तक अभियान प्रारंभ किया गया है। महिला एवं बाल विकास के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत् बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति, में लिप्त बच्चों के आर्थिक लैंगिक एवं अन्य प्रकार के शोषण के शिकार होने का गंभीर खतरा होता है।
इस प्रकार के बच्चों की पहचान कर उन्हें सरंक्षण प्रदान कर उन्हें शिक्षा एवं अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके परिवार को शासन की विभिन्न योजनओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशिक्षण एंव रोजागर की व्यवस्था, संबधित विभाग समन्वय से किए जाने के लिए सर्वे का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 दिसम्बर से 15 जनवरी 2021 तक संचालित किया जा रहा है। जिसके सर्वेक्षण पत्र सभी ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समितियों, शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अभियान के संचालन के लिए  नगरीय क्षेत्र के बाल विकास परियोजना सेक्टर पर्यक्षक को अपने प्रभार सेक्टर अन्तर्गत ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद, नगरपंचायत, वार्ड स्तर का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button