
जिला अस्पताल में ट्रूनाॅट मशीन लग जाने से लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने में हुई आसानी….
अब इंतजार नहीं करना पड़ता 24 घंटे के भीतर लोगों को रिजल्ट पता चल जाता है, 17210 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें से 2791 मरीज पाजिटिव आए थे
जशपुरनगर 25 मई 2021/जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में टूªनाॅट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री पी सुधार के दिशा-निर्देश में जिला अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए 9 सितम्बर 2020 को टु नाट की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी और टेस्ट चालू किया गया अब टु नाट टेस्ट के माध्यम से लोगों को 24 घंटे के भीतर रिजल्ट पता चल रहा है और 3 शिफ्ट में कोरोना टेस्ट किया जाता है इसके पहले लोगों को इंतजार करना पड़ रहा था अब टू नाट टेस्ट रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। । क्रियासील मशीन चार है । और आर एन ए मशीन 8नग है । स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाईं जाती है । मानव संसाधन की ड्यूटी की संख्या 12 है । पैथोलॉजिस्ट 1 , माइक्रोबायोलॉजिस्ट 1,लैब टेक्नीशियन 12 है, अब तक कुल सेंपल टेस्ट 17210 लोगों का लिया गया । जिनमें पाजिटिव मरीज की संख्या 2791 है । और प्रतिदिन कुल सैम्पलिंग टेस्ट रिपोर्ट औसतन 170 और 200 है । प्रतिदिन कुल सैम्पलिंग टेस्ट रिपोर्ट 12से लेकर 14 घंटे ली जाती है इसकेे अलावा लोगों की सुविधा के लिए सभी विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। मरीजों का आर टी पीसीआर टेस्ट के माध्यम से भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है । जिले में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 18 से 44, आयु वर्ग वाले लोगों अन्तोदय राशनकार्ड बीपीएल परिवारों और एपीएल परिवार के साथ फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों का भी टिकाकरण किया जा रहा है।