
परीक्षा महाअभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न…
देवरानी-जेठानी ने साथ में दी परीक्षा कुल 150 परीक्षार्थी हुए शामिल धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ना लिखना अभियान के तहत आयोजित परीक्षा महाअभियान जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य एवं जिला नोडल डी.के. वर्मा के सफल मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के विकासखंड धरमजयगढ़ में एस.आर.विकास खंड शिक्षा अधिकारी, रवि शंकर साथी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, नोडल एवं एन.पी. बिशी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक धर्मजयगढ़ के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस संबंध में धरमजयगढ़ एबीईओ आर.एस. सारथी ने बताया कि विकासखंड धरमजयगढ़ में कुल लक्ष्य 151 का था। जिसमें महिला 131 एवं पुरुषों की संख्या 20 है। वहीं परीक्षा महा अभियान में कुल 150 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 130 महिला एवं 20 पुरुष परीक्षार्थी उपस्थित रहे। अधिकारी ने बताया कि विकासखंड में इस महाअभियान के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें क्षेत्र के प्रौढ़ परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। उन्होंने बताया कि नगर के पिपरमार मोहल्ले के प्राथमिक शाला परीक्षा केंद्र में एक देवरानी-जेठानी साथ में परीक्षा महाअभियान में शामिल हुए। परीक्षा महाअभियान के सफल संचालन में सुरेश नवनीत चक्रधर पटेल ताम्रध्वज संतरा शिव कुमार पटेल राजकुमार बेहरा, दूजे राम राठिया, संतोष दास महंत, निरंजन गुप्ता, श्रीमती रीना किंडो प्रभारी पी.एल.ए., शशिकांत बाथम मास्टर ट्रेनर, आशीष अग्रवाल, वंदना कुजूर, रेवती रमण पटेल एवं मुकेश डनसेना का सराहनीय योगदान रहा।