बुर्खे में लड़की और तेज रफ्तार बाईक,,,,, हाईवे पर स्टंटबाजी,,,,

भिवंडी। भिवंडी (Bhiwandi) से खतरनाक बाइक स्टंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाइक चलाने वाले के आगे बुर्का पहने लड़की बैठी हुई है और बाइक चलाने वाला युवक हाईवे पर चल रहीं अन्य गाड़ियों को ओवरटेक करता हुआ चला जा रहा है.

इसी दौरान पीछे चल रही बाइक पर बैठे युवक ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो बनता देख बाइकर रुक जाता है और वीडियो बनाने वाले युवक को धमकाता है. वह धमकी देते हुए भी रिकॉर्ड हुआ है.

अब सोशल मीडिया पर दोनों वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग बाइकर और लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.

अश्लीलता फैलाने की कही जा रही बात

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें बुर्का पहने लड़की पल्सर बाइक पर सवार है. बाइकर का नाम जुबैर शब्बीर मोमिन बताया जा रहा है. बुर्का पहनी लड़की जुबैर की तरफ मुंह करके उससे सटकर बैठी हुई है. जुबैर तेज रफ्तार में स्टंट दिखाता हुआ हाइवे पर चल रहीं अन्य गाड़ियों को ओवरटेक करता हुआ बाइक चला रहा है. इसी समय पीछे चल रही बाइक पर बैठा युवक उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है. फिर जुबैर आगे जाकर बाइक रोकता है. जो युवक उन दोनों का वीडियो बना रहा था, उससे झगड़ने लगता है. धमकी देते हुए वीडियो डिलीट करने की बात करता है.

मगर, युवक डरे बिना जुबैर का धमकी देते हुए का वीडियो भी रिकॉर्ड करता है. इस पर जुबैर कहता है, ”मेरी और मेरी बाइक की तस्वीर खींच ले, कर ले जो करना है.” अब बीच हाइवे स्टंटबाजी और अश्लीलता फैलाने के साथ ही धमकी देने वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं. सोशल मीडिया यूजर्स जुबैर और उसके साथ मौजूद लड़की के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button