बैंक ऑफ इंडिया में निकली सपोर्ट सिस्टम के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन

Bank of India Job: बैंक ऑफ इंडिया ने लखनऊ जोन में 8वीं, 10वीं और पोस्ट ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के पदों के लिए फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिस अटेंडेंट, माली और काउंसलर के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो सरकारी परिणाम में रुचि रखते हैं बैंक ऑफ इंडिया सपोर्ट स्टाफ भर्ती 2021 आवेदन फॉर्म 15 नवंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाना होगा।

पदों के बारे में जानें-

फैकल्टी- 20  हजार रुपये
ऑफिस असिस्टेंट-15 हजार रुपये
ऑफिस अटेंडेंट-8 हजार रुपये
वॉचमैन कम गार्डनर- 6 हजार रुपये
फाइनेशिंयल लिटेरेसी काउंसलर- 18 हजार रुपये

योग्यता

फैकल्टी- वोकेशनल कोर्सेज में ग्रेजुएशन  और डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के साथ साउंड कंप्यूटर
की नॉलेज होनी चाहिए।

ऑफिस असिस्टेंट-  कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए।

ऑफिस अटेंडेंट- 10वीं पास है

वॉचमैन कम गार्डनर- 8वीं पास है

फाइनेंशियल लिटरेसी अकाउंट: यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/ पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री की होनी है।

उम्र सीमा

फैकल्टी- 25 से 63  साल
ऑफिस असिस्टेंट- 18 से 43 साल
ऑफिस अटेंडेंट 18 से 63 साल
वॉचमैन कम गार्डनर- 18 से 63 साल
फाइनेशिंयल लिटेरेसी काउंसलर-  62 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पर आधारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button