
मनेंद्रगढ़ । 14 जून 2021 को गुजरात का एक मशहूर पत्रकार ईशुदान गढ़वी भारतीय राजनीती मे अपना पैर पसार रही है नई राजनैतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर हाथ थामते हैं।
ईशुदान गढ़वी पेसे से गुजरात के जाने माने पत्रकार हैं,इनका जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया, जमखंभालिया मे हुआ,2005 मे इसुदान गढवी ने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जन-संचार में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। पेशे से पत्रकार ईशुदान गढ़वी गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड बने। इनकी खबरों के बाद गुजरात सरकार ने जंगलों की अवैध कटाई करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्रवाई भी किया था।
ईशुदान गढ़वी 2007 मे etv गुजरती मे काम करना शुरू किया और 2015 मे सबसे कम उम्र ईटीवी न्यूज के संपादक बने और साथ ही साथ ईटीवी गुजराती में अपने लोकप्रिय समाचार शो महामंथन के एंकर के रूप में जाने जाते रहे। वे ईटीवी के साथ नयी पारी शुरु कर गुजराती मीडिया में सबसे युवा चैनल हेड बने।
अपने पत्रकारिता के दम पर गुजरात सरकार से लड़ते लड़ते वह आज स्वयं चुनावी रण मे आम आदमी पार्टी के तरफ से उतर चुके हैं और युवा CM उम्मीदवार भी हैं। देखने वाली बात यह है की क्या गुजरात आगामी चुनाव मे बड़े बदलाव की ओर जा रहा है और गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देने जा रही है या भाजपा फिर से गुजरात मे अपना वर्चस्व कायम रखेगी और एकबार फिर पहले से ज्यादा मजबूत स्तिथि मे सरकार बनाएगी।
