भरोसे का सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता का मतलब जनता ने जताया औऱ बताया “भूपेश है,तो भरोसा है” – आशीष जायसवाल

रायगढ़ – विगत दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रायगढ़ जिला के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में आगमन हुआ।

भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान श्री खड़गे ,कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज,मंत्री उमेश पटेल,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ,विधायक प्रकाश नायक समेत कांग्रेस के दर्जनों शीर्ष नेता रायगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़, खरसिया विधानसभा के मतदाताओं से रूबरू हुए और “भरोसे के सम्मेलन” को संबोधित किया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे जी का रायगढ़
जिला में प्रथम आगमन रहा है
उन्होंने इस सभा के माध्यम से
आम जनता को मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों को गिनवाया और भूपेश बघेल सरकार की जन
हितैषी योजनाओं को बताते हुए उनकी तारीफ की।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री आशीष जायसवाल ने आगे बताया कि
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के आगमन पर जिला भर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह देखने को मिला, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे लगातार प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं, वे रायगढ़ विधानसभा के कोड़ातराई में भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक उत्साहित दिखे, औऱ भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों की जम कर तारीफ करते हुए आमजनता से रूबरू हुए।

भूपेश बघेल सरकार की प्रत्येक योजना प्रदेश के लिए फल दायक साबित हो रही है,इसी देखते हुए अपने मुखिया भूपेश बघेल कका को मिलने हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचे लोगो का उत्साह सातवें आसमान पर था,औऱ पंडाल से लगातार भूपेश बघेल जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लग रहे थे।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल के कहाँ की
कोड़ातराई में आयोजित किए गए भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में
क्षेत्र की जनता का इतनी भारी संख्या में पहुँचना औऱ भरी गर्मी में कार्यक्रम के अंत तक नेताओ को अभिवादन करना,उनका अभिवादन स्वीकार करना,यह स्पष्ठ करता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगरिया ,किसान पुत्र भूपेश बघेल औऱ उनके कांग्रेस पार्टी के सरकार उनके दिलों में बसती है,औऱ उनके प्रेम आशीर्वाद से पुनः भारी बहुमत से जीत के आने वाली हैं।

आशीष ने कहाँ युवा कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी ,सदस्य अपने नेताओ की एक झलक पाने औऱ उनका अभिवादन स्वागत करने पूरी तरह सक्रिय होकर भरोसे के सम्मेलन को सफल बनाने हज़ारों की संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button