
भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजनराष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एकजुटता का संदेश: श्री शर्मा
*बेमेतरा, 18 मई 2025/ 17 मई 2025 को बेमेतरा जिले में “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” के बैनर तले एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर निकाली गई। बेमेतरा शहर में इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल द्वारा किया गया।*
*तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रातः 08:00 बजे कृषि उपज मंडी से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जयस्तंभ चौक तक पहुँची। यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक, गणमान्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, विद्यार्थी, पुलिस के जवान,और प्रशासनिक अधिकारीगण सम्मिलित हुए।*
*इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा, “हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जो देश की शांति और अखंडता पर सीधा हमला था। इसका माकूल जवाब भारतीय सेना ने ‘सिंदूर ऑपरेशन’ के माध्यम से दिया, जिसमें आतंकियों के शिविरों को ध्वस्त कर उन्हें नेस्तनाबूत किया गया। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन करते हैं तथा यह जताते हैं कि देश की सुरक्षा में हर नागरिक सहभागी है।”*
*श्री शर्मा ने आगे कहा कि, “तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, सम्मान और आत्मबल का प्रतीक है। हम सबको इसकी रक्षा और मर्यादा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
*जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी इसी प्रकार तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया, जिससे यह संदेश जन-जन तक पहुँचे कि देश की सुरक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक एकजुट है। सब के हाथों में तिरंगा है । *
श्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा यह आयोजन न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करता है, बल्कि नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों के प्रति जागरूक और सजग बनाता है।