निरज साहू …सुरजपुर….सुरजपुर 19 मई 2021- शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल भुवनेश्वरपुर ,जिला-सूरजपुर में कक्षा 1st से 9th और 11th में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसमें सीटों की संख्या सीमित है ,प्रवेश केवल online माध्यम से होना है प्रवेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।संस्था के प्राचार्य श्री मिश्रा जी ने बताया कि इस वर्ष शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल में रूपांतरण हो गया है जिसमे प्रवेश की प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ हो चुकी है ।इस वर्ष 10वीं और 12वीं छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं में 40-40 सीट है जिसमे इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाले इच्छुक बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से 10जून तक अपना आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन हेतु इस लिंक https://cgschool.in/saems/StudentAdmission/StudentAdmission.aspx के माध्यम से अपना आवेदन सीधे संस्था में भेज सकते हैं 40 से ज्यादा आवेदन होने पर लाटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।