अन्य राज्यों कीघुलामिलान्यूज़

भारमुक्त हुए बगीचा एसडीएम रोहित व्यासकलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीरोहित व्यास का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा- कलेक्टर

जशपुरनगर 07 जनवरी 2021/बगीचा एसडीएम श्री रोहित व्यास और उनकी पत्नी श्रीमती डां गीतांजलि व्यास जी का आज सर्किट हाउस में विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री रोहित व्यास मुंगेली जिला पंचायत सीईओ बने गए हैं। कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव,अपर कलेक्टर श्री आईं एल ठाकुर ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी सभी ने उनके कार्य सराहना की और उनके बगीचा में कार्यकाल के दौरान शिक्षा नवाचार का मिशन कौतूहल की शुरुआत की गई। जिसका राज्य स्तर पर पर प्रशंसा मिली । बगीचा में उन्होंने बड़े ही संवेदनशील शीलता के साथ अपना दायित्व संभाल श्री व्यास जी ने अपने दायित्वों को बड़े ही गंभीरता से संभाल जिसकी जिले के अधिकारियों के साथ बगीचा क्षेत्र के लोगों ने सराहना की उनका कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि श्री रोहित व्यास ने बगीचा में बड़े ही संवेदनशील कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करके मिशन कौतूहल की पहचान जिले से लेकर राज्य में जशपुर जिले का नाम हुआ है। कार्यकाल के दौरान पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ करवाया गया। ताकि बगीचा के आसपास के लोगों बैंक की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके। साथ ही कांसाबेल विकास खंड के बगिया के गोठान में बटेर पालन की शुरुआत की गई। श्री रोहित व्यास का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री रोहित व्यास के सार्थक प्रयास से बगीचा विकास खंड में नागरिकों को बिजली कटौती से मुक्ति मिली है। उनकी तत्काल निर्णय लेने की क्षमता सराहनीय है । वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा श्री रोहित व्यास जी का जशपुरनगर में अच्छा कार्य अपने कार्य काल के दौरान नया नवाचार आपके माध्यम से निरंतर किया गया जिसका सार्थक लाभ जशपुर वाले को मिला है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री सहायक आयुक्त आदिवासी सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में कहा कि श्री रोहित व्यास जी से बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका मार्गदर्शन हमेशा अमल करने लायक उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। रोहित व्यास के कार्य की बगीचा विकास खंड के गामीणजनो के साथ ही जशपुर जिले के लोग और अधिकारी कर्मचारी ने भी उनके कार्य की सराहना की है। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री आईं. एल. ठाकुर जशपुर एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, बगीचा एसडीएम सुश्री ज्योती बबली कुजुर, फरसाबहार एसडीएम श्री चेतन साहू डिप्टी कलेक्टर श्री पोषक चैधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थ्ति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button