
भारी बारिश से शहर के कालोनीयों भरा पानी तों पुल की दीवार गिरने की खबर
रायगढ़ : पिछले दिनों रात भर हुए भारी बारिश से पूरा शहर अस्त ब्यस्त हो गया था कई वीआईपी कालोनीयों में तीन से चार फुट पानी भरा तों ज़ब लोगो की सुबह सुबह आँख खुली तों नजारा कुछ अलग ही था लोगों के घरों में पानी के भराव से हजारों लाखों का नुकसान हो गया नौबत यहाँ तक पहुंच गया की लोगों के घर का सोफा, कूलर इलेक्ट्रोनिक उपकरण एवं अन्य समान तैरते नजर आ रहा था ज़ब निगम के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की नीद खुली तों काफी देर हो चूका था लगभग शहर कुछ कालोनीयों को छोड़ दिया जाए तों पानी का प्रकोप से नीचले तों नीचले ऊपरी बस्तीयों के तक को नहीं छोड़ा
सबसे ज्यादा प्रभावित कॉलोनी: सबसे ज़्यदा बारिश का प्रकोप झेलने वाली प्रभावित कालोनीयों की चर्चा की जाए तों इंदिरा नगर मोदीनगर,सबसे वीआईपी कालोनी वार्ड नंबर 19, 22 और वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं रायगढ़ विधायक के बंगले के पीछे वार्ड नंबर 21 के आलवा वार्ड नंबर 25 पंडित चिरंजीव दास नगर का आलम यह रहा की बिच कालोनी में बना पुल का दीवार भी ढह गया नाले के किनारे एम आई जी मकान का सबसे ज्यादा खतरा है कही और तेज बारिश हुईं तों नाले के मुँह में समा सकता है क्योंकि उसके आसपास मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है

निगम सफाई की खुली पोल : नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी जो नाला की सफाई के नाम पर लाखों रूपये प्रति वर्ष खर्च करते है इस वर्ष भी प्रतिदिन मीडिया में नाले व नालियों की सफाई को लेकर अखबारों में सुर्खियां बटोर रहते थे उनका पोल एक की बारिश ने खोल दिया इसके बावजूद भी अभी भी सीख नहीं ले रहे हैं दूर-दूर से नाले एवं नालियों कचरा इकट्ठा हो गया है जाम हो गया अगर फिर कहीं भारी बारिश हुई तो जाम नाले या नालियों पानी कैसे निकलेगा फिर कही पिछले दिनों जैसा आलम मत बन जाए
कलेक्टर की रही सक्रियता: कलेक्टर ने भारी बारिश के बिच सुबह से ही पानी भरे कालोनीयों का दौरा करते नजर आए और किए जा रहे उपाय की समीक्षा करते रहे जरूत के हिसाब से दिशा निर्देश भी दिए भारी बारिश से जिले का हलात बिगड़ न जाए महानदी पुसौर हो या आसपास के नदी क्षेत्र के हलात पर नजर बनाए हुए थे