भिलाई स्पात संयंत्र “सेल” के अंतर्गत निकली विभिन्न पदों की सीधी भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भिलाई स्पात संयंत्र में नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भिलाई स्टील प्लांट द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप भिलाई स्टील प्लांट के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को अवश्य पढ़े और आवेदन करें।
भिलाई स्टील प्लांट “सेल” 2020 – 21 भर्ती विवरण विस्तार से नीचे देखें –
निम्न पदों / विभागों में होगी भर्ती –
ओएचएस मेडिकल ऑफिसर
एनेस्थेसिया
मेडिसिन
नेत्र
ईएनटी
माइक्रो बायोलॉजी
सर्जरी
साइकेट्री एवं अन्य विभाग
कुलपद – 39
आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 14 दिसंबर 2020 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04 जनवरी 2020 तक।
निर्धारित वेतनमान – आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चयन होने पर पद अनुसार 20000 रु, से 32000 रु. तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क – आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा –
सामान्य वर्ग – 590 रु.
पिछड़ा वर्ग – 590 रु.
अनु. जाति, जनजाति – निःशुल्क
आवेदन शुल्क सम्बंधित विवरण की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें – आवेदकों को विभागीय विभागीय वेबसाइट – www.sail.co.in at careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अन्य माध्यम से आवेदन करने पर मान्य नहीं होगा।
शैक्षणिक योग्यता – सभी पदों हेतु अलग – अलग शैक्षणिक अर्हता निर्धारित है कृपया विभागीय नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।