
जींद (हरियाणा): हरियाणा के जींद जिले में एक महिला ने एक युवक पर उसका अपहरण कर उससे 14 साल तक दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला निवासी 28 वर्षीय महिला ने पुलिस दी शिकायत में आरोप लगाया है, ‘‘2007 में चंपारण, बिहार निवासी सुमन उसका अपहरण कर भगत सिंह कॉलोनी नरवाना ले आया था. तभी से वह उसका यौन शोषण (Sexual Harassment) करता आ रहा था.’’
महिला की शिकायत पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, बंधक बना कर रखने सहित अन्य आरोपों के तहत एक मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत में दावा किया है कि सुमन ने उसके साथ कभी शादी नहीं की और उनकी तीन संतान भी हैं.
शहर थाना नरवाना पुलिस की जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि महिला ने अपहरण और यौन शोषण की शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी सुमन के खिलाफ यौन शोषण करने, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है. राजेश ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है.