तीसरी, पांचवी, आठवीं और 10वीं के बच्चों का उपलब्धि परीक्षण आज

रायपुर विद्यार्थियों का राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण इस 12 नवंबर को छत्‍तीसगढ़ के 4481 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें एक लाख 34 हजार बच्चों की परीक्षा की जाएगी। हर केंद्र में करीब 30-30 परीक्षार्थियों को उपलब्धि परीक्षण के लिए चयनित किया गया है। तीसरी और पांचवी में तीन विषय की परीक्षा होगी और आठवीं और 10वीं मेें चार विषय की परीक्षा।

सभी विद्यालयों को निर्देश हैं कि सुबह 7 बजे से ही खोले हैं। सभी प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित रहें। तीसरी और पांचवीं के बच्चों की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक वहीं आठवीं और 10वीं के बच्चों की परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी।

ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा

बच्चाें के उपलब्धि का परीक्षण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से कराया जा रहा है। सीबीएसई की ओर बच्चों को ओमएमआर शीट दी जाएगी। इसमें सही विकल्प पर बच्चों को काले पेन से गोला लगाना जरूरी है। बता दें कि राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में बच्चों को अभ्यास कराया है।

इस परीक्षा में बच्चों की मूल गणित, विज्ञान और अंग्रेजी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। इससे पता चलता है कि बच्चों में गणित को हल करने की अभिक्षमता कितनी है और साथ ही भाषा की जानकारी कितनी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य की रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर तैयार होगी और यहां के बच्चों की स्कूली शिक्षा में कितनी गुणवत्ता है यह तय हो पाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button