छत्तीसगढ़सामाजिक

भुपेश बघेल ने किया लोकगायक दीपक के स्वच्छता संदेश गीत का विमोचन

कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना गीत को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने मांग की

रायगढ़ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे जहां शहरी संबलपुरी गौठान लोकार्पण दौरान नगर निगम द्वारा बनाए गए स्वच्छता संदेश गीत का विमोचन किया जिसमें दीपक आचार्य एवं सुरभि सराफ ने अपना स्वर दिया है,वही स्लम स्वास्थ्य योजना गीत का विमोचन भी पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था जो मोबाइल मेडिकल यूनिट पर लगातार चल रही है जिसे कलाकार संघ ने राज्य स्तर में पहचान दिलाने एवं एम एम यू में चलाने मांग की है।
विदित हो कि शहर के प्रसिद्ध लोक गायक दीपक आचार्य द्वारा कई योजना गीत लोकगीत भजन एवं वीडियो एल्बम लगभग 15 वर्ष से भी पूर्व से लगातार गाया जा रहा है राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान के साथ विभिन्न मंचों में सम्मानित किए जा चुके हैं वर्तमान में दीपक नगर निगम के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत हैं और नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे के सकारात्मक सोच एवं सराहनीय पहल के साथ राज्य शासन के योजनाओं पर स्वच्छता आधारित गीत बनवाएं जिसे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के कर कमलों से संबलपुरी गौठान में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार एवं नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार तथा जिले के कलेक्टर भीम सिंह एसपी संतोष सिंह निगम कमिश्नर आशुतोष पांडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ, वही स्वच्छता संदेश गीतों के गीतकार संतोष शर्मा एवम अजय पटनायक के साथ कलाकार संघ के विजय शर्मा, मिनकेतन डनसेना शेख ताजीम ने पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा स्लम स्वास्थ्य योजना गीत मेडिकल गाड़ी आगे दुआरी दुआरी को राज्य स्तर पर एमएमयू में चलाए जाने की मांग की जिसमें स्वर दीपक आचार्य ने दिया है और रायगढ़ शहर में मेडिकल वैन पर गीत चलाई जा रही है जिसका बढ़िया प्रतिसाद भी मिल रहा है लोगों की जुबान पर भी इस गीत को गुनगुनाते सुना जा रहा है ।
कलाकार संघ के विजय शर्मा ने बताया कि दीपक आचार्य द्वारा गाए हुए योजना गीत जो स्लम स्वास्थ्य योजना पर आधारित है महत्वपूर्ण तथ्यों के साथ शुद्ध छत्तीसगढ़ी में गाया गया है वैसे भी दीपक की पकड़ लोक संगीत में है हमने मुख्यमंत्री जी को पत्र देकर इस गीत को राज्य स्तर पर चलाए जाने की मांग की है
गीतकार संतोष शर्मा ने बताया कि दीपक के द्वारा पूर्व में भी नरवा गरवा घुरवा बारी पर आधारित गीत चक्रधर समारोह दौरान गाया गया था जिसे मुख्यमंत्री ने काफी सराहा था आज पुनः शासन की योजना पर आधारित गीत एमएमयू में चल रही है जिसे पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य स्तर पर चलाया जाना चाहिए हमने मांग की है।
गीतकार अजय पटनायक ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि दीपक आचार्य डुप्लीकेट गाने लांच नहीं करते और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देते हैं उनके गाए हुए गीत नए धुन के साथ कंपोजिंग होते हैं गीत किसी का भी हो पर धुन वे स्वयं बनाते हैं ऐसे नाम चिन्ह लोक कलाकार को वास्तविक स्थान मिलना चाहिए हमने कलाकार संघ की तरफ से उनके गीत मेडिकल गाड़ी आगे दुआरी दुआरी को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने मांग की और पत्र भी दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button